Bihar Election: राहुल गांधी बोले- मेरा होइड्रोजन बम आना बाकी है; पटना में कहा- अब मेरी गारंटी है यह

थर्ड आई न्यूज
पटना I लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एलान किया है कि उन्होंने जिस हाइड्रोजन बम की बात कही थी, वह आया नहीं है। आने वाला है। जिस दिन आएगा, सभी को सच्चाई का पता चल जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को खत्म करना चाहती है। मैं भागीदारी के हिसाब से हिस्सेदारी के लिए गारंटी देता हूं। यह मेरी गारंटी है। क्योंकि, हम संविधान मानते हैं।
राहुल गांधी ने पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन के नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए मीडिया से बात की। उन्होंने कहा- “हमारा लक्ष्य है कि जिसकी जितनी भागीदारी है, उसे उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। मुझे आप बताइए पिछले 20 साल से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार है, लेकिन अति पिछड़ों के लिए यह सब काम उन्होंने क्यों नहीं किया? उन्होंने नगर निकाय में आपके आरक्षण सीमा को क्यों नहीं बढ़ाया? सरकारी ठेकों में आपको आरक्षण क्यों नहीं दिया? एनडीए सरकार वाले पिछले 20 साल से आपको यूज कर रहे थे, गुमराह कर रहे थे। लेकिन, आपके हित में नहीं सोच रहे थे। हमने जो आज घोषणा की है, उसकी मैं गारंटी देता हूं और यह मेरी गारंटी है। संविधान में लिखा है और ऐसा हम इसलिए करेंगे क्योंकि हम इस देश के संविधान को मानते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन हम पहले हम लोगों ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी। 15 दिन घूमे। देखा कि लोगों का हक लूटा जा रहा है। वोट चोरी की बड़ी साजिश रची जा रही है। हमारी बात को युवाओं ने सुना और हमारा साथ दिया। राहुल गांधी ने कहा कि हम लोग आपको एक विजन देना चाहते हैं। यह विजन हमारा या किसी पार्टी का नहीं है। बल्कि, अति पिछड़ा समाज का विजन है। हम लोगों के 10 पॉइंट हैं। इसमें अतिपिछड़ों को स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव में आरक्षण, भूमिहीनों को जमीन शहरी इलाकों में 3 डिसमिल जमीन देंगे। ईबीसी, एससी, एसटी को सरकारी ठेकों में 50 प्रतिशत आरक्षण देना हमारा विजन है। निजी संस्थानों में उन्हें आरक्षण देना हमारा लक्ष्य है। लोकसभा में हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने दो बातें कही भी। पहली तो यह कि जाति जनगणना कराएं और दूसरा आरक्षण की सीमा को बढ़ाना। इस देश में जिनकी जितनी भागदारी होनी चाहिए, उतनी नहीं मिलती है। इसीलिए हमलोग जातीय जनगणना पूरे देश में करवाना चाहते हैं।