मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने जुबिन गर्ग की मौत की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का आदेश दिया, बोले—किसी को छोड़ा नहीं जाएगा

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने राज्य के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की असामयिक मृत्यु की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और सच सामने लाकर न्याय दिलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अपने एक्स (X) हैंडल के माध्यम से जानकारी दी कि उन्होंने आज पुलिस महानिदेशक (DGP) असम, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (CID), मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिया कि असम पुलिस के सर्वश्रेष्ठ अधिकारियों की टीम बनाकर SIT का गठन किया जाए।
सीएम शर्मा ने कहा—
“SIT को पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी ताकि वे पेशेवर ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ जांच कर सकें।” मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जुबिन गर्ग के विसरा सैंपल दिल्ली स्थित सेंट्रल फॉरेंसिक लैबोरेटरी (CFL) भेजे जाएंगे, जहां उनका वैज्ञानिक परीक्षण किया जाएगा।
सीएम शर्मा ने दोहराया कि सरकार इस मामले में पूरी गंभीरता से काम कर रही है। उनका कहना था—
“हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सच सामने आए और न्याय अवश्य मिले।”