वीर लाचित सेना ने जुबिन गर्ग की मौत पर दर्ज कराई एफआईआर, चार लोगों को बनाया आरोपी

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 24 सितंबर। असम की वीर लाचित सेना ने लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की असामयिक मौत के मामले में दिसपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत पत्र में साफ तौर पर सिद्धार्थ शर्मा, शेखर गोस्वामी, संजीव नारायण और श्यामकानु महांत को आरोपी के रूप में नामित किया गया है।
संगठन ने मांग की है कि इन चारों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो वे जुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार में शामिल हुए प्रशंसकों और शुभचिंतकों के साथ फिर से सड़कों पर उतरेंगे।
वीर लाचित सेना ने जुबिन गर्ग के परिवार, विशेषकर उनकी पत्नी गरिमा गर्ग से अपील की है कि वे किसी प्रकार की जल्दबाज़ी में कदम न उठाएं और केवल कानूनी प्रक्रिया पर भरोसा करें। संगठन ने कहा कि उचित कानूनी शिकायत दर्ज कर न्याय सुनिश्चित करना ही सबसे सही मार्ग है।
संगठन ने कहा कि जुबिन गर्ग सिर्फ़ कहिलपारा या उजान बाजार के निवासी नहीं थे, बल्कि पूरे असम की सांस्कृतिक धरोहर थे। उनकी असामयिक मृत्यु राज्य ही नहीं, पूरे उत्तर-पूर्व के लिए अपूरणीय क्षति है।