फेसबुक लाइव में बोले श्यामकानु महंत- जुबिन खुद सिंगापुर आना चाहते थे, SIT जांच को दिया समर्थन

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 25 सितंबर 2025।
असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत के बाद विवादों में घिरे श्यामकानु महंत ने आज (25 सितंबर) एक फेसबुक लाइव के ज़रिए अपना पक्ष रखा। उन्होंने यह वीडियो एक अज्ञात स्थान से प्रसारित किया।

20 सितंबर को पीटीआई को दिए गए बयान में महंत ने कहा था कि जुबिन गर्ग सिर्फ नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) में हिस्सा लेने ही नहीं, बल्कि आराम करने के लिए भी सिंगापुर आए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि जुबिन ने आयोजक टीम से खुद सिंगापुर जाने की इच्छा जताई थी और उसी आधार पर उनके लिए होटल की व्यवस्था की गई थी।

आज फेसबुक लाइव में महंत ने दावा किया कि जब जुबिन से सिंगापुर आने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने हामी भरते हुए कहा था कि वे अपने भाई संदीपन गर्ग और मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के साथ आएंगे।

दिन में पहले अफवाह फैली कि महंत गुवाहाटी के एलजीबीआई एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में मौजूद हैं। हालांकि, अपने फेसबुक लाइव में महंत ने साफ किया कि वे जनता के गुस्से के कारण घर लौटने से डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके और परिवार के खिलाफ चल रही नफरत भरी मुहिम ने उनकी स्थिति बेहद नाजुक कर दी है।

महंत ने यह भी कहा कि वे न्याय के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटाएंगे और उन लोगों के खिलाफ केस करेंगे जिन्होंने उनके खिलाफ साज़िशन अभियान चलाया। साथ ही उन्होंने असम सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) को पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *