सीआईडी ने सिद्धार्थ शर्मा के घर पर मारा छापा,ऑर्चिड हिलव्यू अपार्टमेंट में हुई तलाशी

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 25 सितंबर 2025।
महान गायक जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत की जांच में सीआईडी (CID) ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके लंबे समय से मैनेजर रहे सिद्धार्थ शर्मा के घर पर छापा मारा। यह तलाशी गुवाहाटी के धिरेनपारा स्थित ऑर्चिड हिलव्यू अपार्टमेंट में की गई।
सूत्रों के अनुसार, सीआईडी अधिकारी सुबह अपार्टमेंट परिसर में पहुंचे और लगभग दो घंटे तक बाहर डटे रहने के बाद तलाशी शुरू की। यह कार्रवाई मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई और खास तौर पर फ्लैट नंबर 3ए – तीसरी मंजिल पर स्थित 3BHK यूनिट- को निशाना बनाया गया, जहां 2019 से सिद्धार्थ शर्मा अपने परिवार के साथ रह रहे थे।
पड़ोसियों ने बताया कि जुबिन गर्ग के निधन के तीन दिन बाद ही शर्मा का परिवार, उनकी मां, भाई और बहन, अचानक फ्लैट खाली कर चला गया था। इस वजह से इलाके में पहले से ही तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं। तलाशी के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। हालांकि सीआईडी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या कुछ बरामद हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि यह तलाशी वित्तीय या परिस्थितिजन्य सबूत जुटाने के लिए की गई।
जुबिन गर्ग की असामयिक मौत ने पूरे असम में आक्रोश और विरोध प्रदर्शनों की लहर पैदा कर दी है। लोग लगातार पारदर्शी और सख्त जांच की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सीआईडी की यह कार्रवाई मामले में एक महत्वपूर्ण मोड़ मानी जा रही है।