जुबिन गर्ग की मौत: एसआईटी ने शेखर ज्योति गोस्वामी को किया गिरफ्तार, श्यामकानु महंत पर भी कार्रवाई की तैयारी

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 25 सितंबर 2025।
महान गायक जुबिन गर्ग की असामयिक मौत के मामले में गठित विशेष जांच दल (SIT) ने संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी को गिरफ्तार किया है। गोस्वामी उस यॉट यात्रा में शामिल थे, जिसे इस दुखद घटना से जोड़ा जा रहा है।

अधिकारियों ने फिलहाल गोस्वामी पर लगे आरोपों या उन पर औपचारिक मुकदमा दर्ज होने की स्थिति को सार्वजनिक नहीं किया है। SIT की पूछताछ जारी है और जांचकर्ता घटना से जुड़ी कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, श्यामकानु महंत को भी किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है। वे इस समय एयरपोर्ट लाउंज में हैं और कथित तौर पर सीआईडी से आत्मसमर्पण के लिए संपर्क कर चुके हैं। इससे पहले SIT की टीम ने उनके निवास पर भी छापेमारी की थी।

जानकारी के मुताबिक, सिंगापुर असम एसोसिएशन के कई सदस्यों को भी सीआईडी द्वारा हिरासत में लिया जा सकता है। अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि इस मामले में शामिल और भी व्यक्तियों को जल्द ही एजेंसी के शिकंजे में लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *