मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा, गुवाहाटी ने नवरात्रि पर किया कन्या पूजन

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 25 सितंबर।
नवरात्रि के पावन अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा, गुवाहाटी ने अध्यक्ष संतोष शर्मा के नेतृत्व में बटालियन गेट स्थित प्राची कडल कॉर्नर स्कूल में कन्या पूजन का आयोजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत असम के सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ अनमोल रत्न जुबिन गर्ग को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। संतोष शर्मा ने कहा— “जब-जब संगीत की चर्चा होगी, असम के इस महान गायक को सदैव याद किया जाएगा। उनके असमय निधन से प्रदेश को अपार क्षति हुई है।”

मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने सभी 51 कन्याओं को ₹100-₹100 देकर उनके पूजन में उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता शर्मा और ऋषि अग्रवाल को गमछा व तोहफ़ा भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं का भी सम्मान किया गया।

कन्या पूजन के अंतर्गत नन्हीं बच्चियों का तिलक कर उन्हें मनपसंद वस्तुओं से भरे किट एवं खाद्य सामग्री दी गई। अन्य बच्चों को चॉकलेट और फ्रूटी वितरित किए गए। कुछ कन्याओं ने मां दुर्गा की स्तुति में नृत्य प्रस्तुत कर सभी का हृदय जीत लिया।

कार्यक्रम की सफल व्यवस्था का संचालन संयोजिकाएं बिंदु मोहता और मधु हरलालका ने किया। इस अवसर पर मंत्री मंजू भंसाली, कोषाध्यक्ष शांति कुंडलिया, सलाहकार इंदिरा जिंदल, मीनू दूधोडिया, ममता शर्मा, अलका अग्रवाल, संतोष धानुका और संगीता पोद्दार सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहीं। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी विद्या कुंडलिया ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *