Header Advertisement     

डॉ. ओपी गुप्ता को मिला “असम आयुर्वेद रत्न 2025” सम्मान

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 25 सितंबर।
पूर्वोत्तर क्षेत्र में पहली बार आयोजित 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर विख्यात आयुर्वेदाचार्य डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता को “असम आयुर्वेद रत्न 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें आयुर्वेदिक मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन (एएमओ) असम द्वारा आयोजित समारोह में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंहल ने प्रदान किया।

गुवाहाटी महानगर के बारोवारी स्थित सुदर्शनालय में आयोजित इस समारोह में आरएसएस प्रमुख उल्लास कुलकर्णी मुख्य अतिथि और डॉ. इंद्रानी दास, आरएसएस के तीर्थांकर दास कलिता, एएमओ अध्यक्ष डॉ. अरविंद दास तथा सचिव डॉ. विश्वजीत दास विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

डॉ. गुप्ता को यह सम्मान पूर्वोत्तर क्षेत्र में आयुर्वेद के विकास के प्रति उनके चार दशक से अधिक लंबे योगदान और समर्पण के लिए दिया गया।

डॉ. गुप्ता ने अपना करियर राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल, जालुकबाड़ी में कायचिकित्सा विभाग के व्याख्याता के रूप में शुरू किया। वे 2022 तक सहायक प्राध्यापक, विभागाध्यक्ष सहित कई पदों पर कार्यरत रहे।

उन्होंने आयुर्वेद विषय पर 60 से अधिक शोध लेख और 4 पुस्तकें प्रकाशित की हैं। वे श्रीमंत शंकरदेव स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के आयु चिकित्सा विभाग के प्रथम डीन भी रहे।

अपने समर्पण और सेवाओं के लिए डॉ. गुप्ता को पूर्व में भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें रत्न सदासहाय भी शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *