Header Advertisement     

Assam: ‘सोनोवाल के CM रहते बेहतर प्रदर्शन, हिमंत के नेतृत्व में…’, BTC चुनाव को लेकर कांग्रेस का भाजपा पर वार

थर्ड आई न्यूज

दिसपुर I असम में हुए बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) चुनाव में एनडीए की सहयोगी पार्टी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने शानदार प्रदर्शन किया है। बीपीएफ ने 40 में से 28 सीटें जीतकर परिषद पर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। दूसरी तरफ भाजपा और उसकी सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) को बड़ा झटका लगा है। इसे लेकर असम कांग्रेस के प्रमुख गौरव गोगोई ने भाजपा पर तंज कसा है। गोगोई ने नतीजों को लेकर भाजपा में ही रार छेड़ने की कोशिश की।

गोगोई ने कहा कि सर्वानंद सोनोवाल के मुख्यमंत्री रहते भाजपा ने बीटीसी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया था, जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में पार्टी की सीटों में गिरावट आई है। दूसरी तरफ कांग्रेस को चुनाव में एक भी सीट न मिलने पर गोगोई ने कहा कि वह कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार काम करते रहेंगे।

गौरतलब है कि 2020 में भाजपा ने बोडो क्षेत्रीय परिषद के चुनावों में नौ सीटें जीती थीं, जबकि इस बार सिर्फ पांच सीटों पर सिमट गई। वहीं, यूपीपीएल को भी बड़ा झटका लगा है। उसकी सीटें 12 से घटकर सात पर आ गई हैं। इसके उलट बीपीएफ ने जबरदस्त वापसी करते हुए 40 में से 28 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया।

इसी प्रदर्शन को लेकर गौरव गोगोई ने कहा, “हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों के आभारी हैं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा। भले ही हम सीट नहीं जीत सके, लेकिन हमने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया है।” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी बोडोलैंड क्षेत्र में पुनर्निर्माण की राह पर है और यह प्रक्रिया धीमी जरूर है, लेकिन इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। बीपीएफ की जीत पर गोगोई ने पार्टी प्रमुख हग्रामा मोहिलारी को भी बधाई दी और इसे लोकतंत्र की जीत बताया।
सरमा बोले- जुबीन गर्ग के निधन से नहीं कर पाए चुनाव प्रचार
इस बीच मुख्यमंत्री हिमंत ने कहा कि गायक जुबिन गर्ग के आकस्मिक निधन के कारण भाजपा ने चुनाव प्रचार रोक दिया था, जिससे नतीजे प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा कई सीटों पर बेहद कम अंतर से हारी है। हालांकि, उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है, क्योंकि उनके नेता पाकिस्तानी एजेंट जैसे व्यवहार करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *