जोरहाट में जुबिन गर्ग के आद्य श्राद्ध की तैयारियां शुरू
थर्ड आई न्यूज
जोरहाट से नीरज खंडेलवाल
असम के दिल की धड़कन और जन-जन के प्रिय गायक जुबिन गर्ग के आद्य श्राद्ध कार्यक्रम को लेकर जोरहाट प्रशासन ने युद्धस्तर पर तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। आगामी 1 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस विशाल कार्यक्रम को लेकर आज जिला उपायुक्त जय शिवानी ने एक पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया।
उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले लोगों की भारी भीड़ की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए विशेष प्रवेश द्वार, कतार प्रबंधन, और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। लोगों के सुचारू प्रवेश और निकास के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण और गरिमामय ढंग से संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन ने कई नियम निर्धारित किए हैं। इनमें सुरक्षा जांच, मीडिया कवरेज के लिए विशेष स्थान, पार्किंग की अलग व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों की तैनाती शामिल है।
पत्रकार सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकार दिगंत बूढ़ागोहाई भी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशासन की तैयारियों की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों और मीडिया का सहयोग भी लिया जाएगा।
उपायुक्त जय शिवानी ने कहा कि जुबिन गर्ग सिर्फ एक गायक नहीं थे, बल्कि असम की आत्मा और संस्कृति की धड़कन थे। उनका आद्य श्राद्ध कार्यक्रम पूरे प्रदेश के लिए भावनात्मक क्षण होगा। प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि श्रद्धांजलि देने आने वाले लोग बिना किसी असुविधा के अपनी भावांजलि अर्पित कर सकें।

