Market Update: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 136 अंक चढ़ा, निफ्टी 25100 के पार

थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली I प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को लगातार चौथे दिन बढ़त दर्ज की गई। ब्लू-चिप बैंक शेयरों में तेजी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से यह बढ़त दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 136.63 अंक या 0.17 प्रतिशत उछलकर 81,790.12 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 519.44 अंक या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,309.56 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 30.65 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,108.30 पर आ गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 88.78 (अनंतिम) पर आ गया।
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल :
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख लाभ में रहे।वहीं एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, ट्रेंट और इंफोसिस पिछड़ गए।
यूरोपीय बाजारों में रहा मिला-जुला रुख :
एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई 225 सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुआ। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार अवकाश के कारण बंद रहे। यूरोप के शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 65.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा :
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत गिरकर 65.37 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 313.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,036.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सोमवार को सेंसेक्स 582.95 अंक या 0.72 प्रतिशत उछलकर 81,790.12 पर और निफ्टी 183.40 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 25,077.65 पर बंद हुआ।