लायंस इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष ने किया लायंस सदस्यों से संवाद, गौहाटी लायंस आई अस्पताल का दौरा कर जताई खुशी
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 7 अक्टूबर । यूएसए से आए लायंस इंटरनेश्नल के पूर्व अध्यक्ष ब्रायन ई. शीहान ने छत्रीबाड़ी स्थित गौहाटी लायंस आई हॉस्पिटल का दौरा कर लायंस क्लब ऑफ गौहाटी द्वारा किए जा रहे मानव सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में न केवल आर्थिक रूप से कमजोर बल्कि ग्रामीण अंचलों से लोगों को लाकर उनकी निःशुल्क कैट्रेक्ट ऑपरेशन करना बहुत बड़ा सेवा कार्य है। उन्होंने कहा कि यह केवल नेत्र का अस्पताल नहीं, बल्कि उन हजारों लोगों के लिए आशा की किरण है, जो पैसों के अभाव में अपने नेत्रों का इलाज नहीं करवा पाते हैं। गौहाटी लायंस आई हॉस्पिटल ने अब तक हजारों लोगों का निःशुल्क नेत्रों का ऑपरेशन कर उन्हें भगवान द्वारा रची गई सुंदर शृष्टि को देखने का अवसर प्रदान किया। इस दौरान पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लायंस सदस्यों से संवाद भी किया। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने बताया कि अध्यक्ष राजेश हंसारिया के नतृत्व तथा संयोजक रवि अग्रवाल की देख-रेख में आयोजित इस कार्यक्रम में कई पूर्व जिलापाल के अलावा बड़ी संख्या में लायंस सदस्य मौजूद थे। आयोजन को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष राजेश हंसालिया, सचिव नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आनंद सराफ सहित सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ लायंस गौहाटी की ओर से आयोजित संवाद सत्र की सराहना की।

