Gold Silver Price: आज 10 ग्राम सोने का भाव 2600 रुपये बढ़कर 126600 रुपये पर पहुंचा, जानें चांदी का रेट

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I अमेरिकी सरकार के लंबे समय तक बंद रहने से उत्पन्न भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच मजबूत वैश्विक रुझानों के सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला। राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने की कीमत 2,600 रुपये की तेजी के साथ 1,26,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु 2,600 रुपये बढ़कर 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। वहीं चांदी की कीमत 3,000 रुपये बढ़कर 1,57,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है। पिछले तीन दिनों में सोने में 6,000 रुपए की वृद्धि हुई है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर जोखिम से बचने की प्रवृत्ति ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश की ओर आकर्षित किया है।

विदेशी बाजारों में बढ़ें सोने-चांदी के दाम :
विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी सरकार के चालू बंद और बढ़ते वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव ने सुरक्षित पनाह वाली परिसंपत्ति में निवेश को बढ़ावा दिया है। विदेशी बाजारों में सर्राफा कीमतों में जोरदार तेजी देखी गई। हाजिर सोना करीब 2 फीसदी बढ़कर 4,049.59 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में हाजिर चांदी 2 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 48.99 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

अमेरिकी शटडाउन के कारण सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी :
कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था और सरकारी शटडाउन की चिंताओं के बीच सुरक्षित निवेश की मांग के कारण हाजिर सोना पहली बार 4,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर से ऊपर पहुंच गया। यूक्रेन में भू-राजनीतिक तनाव, फ्रांस और जापान में राजनीतिक अस्थिरता, व जारी डेटा ब्लैकआउट के बीच फेड की ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों ने भी तेजी को समर्थन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *