“श्यामकानू महंत को नहीं मिली कोई राशि” — कृषि मंत्री अतुल बोरा आनंद अग्रवाल के जानकी फार्म से हुए प्रभावित
थर्ड आई न्यूज़
जोरहाट से नीरज खंडेलवाल की रिपोर्ट
असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने आज जोरहाट स्थित जानकी फार्म का दौरा किया और इसे राज्य में प्राकृतिक खेती का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि जोरहाट के समाजसेवी और प्रकृति प्रेमी आनंद अग्रवाल का यह प्रयास असम के कृषि क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है।
मंत्री बोरा फार्म की व्यवस्थाओं से अत्यंत प्रभावित नजर आए। उन्होंने बताया कि आनंद अग्रवाल ने लगभग आठ बीघा भूमि पर 5,000 से अधिक देशी और विदेशी प्रजातियों के फल, फूल, पेड़ और पौधे लगाए हैं। इसके अतिरिक्त, फार्म में जरसी नस्ल की गायें, कुत्ते और खरगोश भी पाले जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिल रहा है।
अतुल बोरा ने कहा—
“आनंद अग्रवाल का यह फार्म न केवल पर्यावरण संरक्षण का उदाहरण है, बल्कि यह असम को आत्मनिर्भर कृषि के मार्ग पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। राज्य सरकार ऐसे प्रयासों को हमेशा प्रोत्साहित करेगी।”
मंत्री ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही श्यामकानू महंत को धन आवंटन से संबंधित अफवाहें पूरी तरह निराधार हैं। उन्होंने स्पष्ट किया—
“असम सरकार के कृषि विभाग की ओर से वर्ष 2025–26 में श्यामकानू महंत को किसी भी प्रकार की राशि आवंटित नहीं की गई है। इस तरह की खबरें पूरी तरह गलत हैं।”
मंत्री बोरा ने यह भी बताया कि आगामी वित्त वर्ष में राज्य सरकार उत्पादन और नवाचार आधारित कृषि मॉडल को बढ़ावा देगी ताकि असम को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाया जा सके ।

