ECI: ‘चुनाव में एआई का गलत इस्तेमाल नहीं चलेगा’, बिहार चुनाव से पहले आयोग सख्त; पार्टियों को दी कड़ी चेतावनी

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I बिहार विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय शेष है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी और तेज कर दी है। चुनावी रण में पार्टियां अपने-अपने प्रतिद्वंदी को पीछे छोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। चाहे वो जमीनी स्तर से हो या तकनीक के माध्यम से। इसी बीच चुनाव आयोग ने प्रचार-प्रसार से संबंधित एक मामले में राजनीतिक पार्टियों को सख्त चेतावनी दी है। ये चेतावनी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के गलत इस्तेमाल को लेकर दी गई है।

आयोग ने कहा है कि कोई भी पार्टी या उम्मीदवार कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का गलत इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो या झूठी जानकारी सोशल मीडिया पर न फैलाए। गुरुवार को जारी एक बयान में चुनाव आयोग ने सभी दलों को याद दिलाया कि अगर वे प्रचार के लिए एआई से बना कोई कंटेंट (जैसे वीडियो, ऑडियो या इमेज) सोशल मीडिया या विज्ञापनों में इस्तेमाल करते हैं, तो उसे साफ-साफ एआई-जनरेटेड, डिजिटल रूप से संवर्धित या सिंथेटिक सामग्री बताना जरूरी है।

सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर :
आयोग ने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है ताकि कोई भी पार्टी चुनावी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश न कर सके। चुनाव आयोग ने कहा कि एआई टूल्स का दुरुपयोग कर अगर कोई फर्जी या गुमराह करने वाली जानकारी फैलाई गई, तो सख्त कार्रवाई होगी। यह चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए जरूरी है। हालांकि ये पहली बार नहीं है कि चुनाव आयोग ने एआई के उपयोग के लिए कोई चेतावनी जारी की हो। इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी आयोग ने एआई के दुरुपयोग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे।

बिहार विधानसभा चुनाव और परिणाम :
गौरतलब है कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में- 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, दूसरे चरण में 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग होगी। इस बार राज्य में कुल 7.43 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें लगभग 14 लाख नए मतदाता शामिल हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *