PM Modi on Khalistan: ‘ब्रिटेन खालिस्तानी चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई करे’; कीर स्टार्मर से बोले पीएम मोदी

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से आज पीएम मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता की। पीएम मोदी ने स्टार्मर के साथ खालिस्तान के मुद्दे पर भी बात की। प्रधानमंत्री मोदी और स्टार्मर की बातचीत के संबंध में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी और स्टार्मर के बीच खालिस्तान के मुद्दे पर विस्तार से बातचीत हुई। मिस्री ने बताया कि स्टार्मर की भारत यात्रा दोनों देशों के नागरिकों के बीच साझेदारी दिखाती है।

समाज से मिली आजादी के दुरुपयोग की छूट नहीं मिलनी चाहिए :
उन्होंने कहा, दोनों देश अपने नागरिकों के हितों को देखते हुए कई मोर्चों पर काम कर रहे हैं। मिस्री ने कहा, स्टार्मर के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि कट्टरपंथ और हिंसक उग्रवाद के लिए लोकतांत्रिक समाजों में कोई जगह नहीं है। उन्हें समाज से मिली आजादी का दुरुपयोग करने की छूट नहीं मिलनी चाहिए। पीएम मोदी ने स्टार्मर से कहा कि दोनों देशों के पास मौजूद कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर खालिस्तानी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है।

India-UK FTA से ‘विकसित भारत दृष्टिकोण’ को भी समर्थन मिलेगा :
मिस्री ने स्टार्मर की यात्रा की अहमियत बताते हुए कहा, दोनों देशों के बीच एफटीए के बाद युवाओं के लिए रोजगार के ढेरों अवसर पैदा होंगे। इससे विकसत भारत के दृष्टिकोण को भी समर्थन मिलेगा। दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच कट्टरपंथ के मुद्दे पर चर्चा की वजह विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर की लंदन यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक को माना जा रहा है।

मुक्त व्यापार समझौते से भारत को मिलेगा लाभ :
पीएम मोदी ने इसके अलावा इंडिया यूके सीईओ फोरम में भी देश का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) से भारत में एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि दोनों देशों के बीच शिक्षा को लेकर भी बड़ा समझौता हुआ है। इसके तहत ब्रिटेन के नौ विश्वविद्यालय अब भारत में अपने कैंपस खोलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *