Market Updates: शेयर बाजार में बिकवाली हावी; सेंसेक्स 297 अंक गिरा, निफ्टी 25200 से नीचे फिसला

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई। इस दौरान सेंसेक्स 297.07 अंक या 0.36% गिरकर 82,029.98 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 81.85 अंक या 0.32% गिरकर 25,145.50 पर बंद हुआ।

30 शेयरों वाले सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, टीसीएस और एनटीपीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। ये 1.4% से 1.8% के बीच गिरे। व्यापक बाजार भी दबाव में रहे। स्मॉल-कैप और मिड-कैप सूचकांक क्रमशः लगभग 0.9% और 0.8% गिरकर बंद हुए।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, जो बेंचमार्क सूचकांकों का हिस्सा नहीं है ने शानदार शुरुआत की। यह अपने इश्यू मूल्य से 50% प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ और 48.2% की बढ़त के साथ बंद हुआ। यह 2021 में इटरनल के बाद किसी बिलियन डॉलर के आईपीओ का सबसे मजबूत प्रदर्शन था। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे गिरकर 88.81 (अनंतिम) के सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *