होजाई पौर सभा ने मनाया स्वच्छता का पर्व, सर्वश्रेष्ठ दुर्गा पूजा समितियों को किया सम्मानित

थर्ड आई न्यूज
रमेश मुंदड़ा, होजाई
स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त दुर्गा पूजा 2025 प्रतियोगिता के तहत होजाई पौर सभा ने अपने क्षेत्र की 57 दुर्गा पूजा समितियों में से श्रेष्ठ समितियों को सम्मानित किया। बुधवार की शाम पौर सभा के सभा कक्ष में आयोजित इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता सभानेत्री चतुर्थी रानी विश्वास ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे होजाई के विधायक रामकृष्ण घोष।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में पौर सभा के कार्यकारी अधिकारी असीम ज्योति कलिता, समाजसेवी उमाशंकर गोस्वामी, निर्णायक मंडल के संयोजक उत्तम कुमार दास, समाजसेवी अशोक केजरीवाल, शिक्षक नीताई चंद्र दास, और युवा अधिवक्ता निखिल कुमार मूंदड़ा उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत असम के महान संगीतकार जुबिन गर्ग की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
इसके बाद कार्यकारी अधिकारी असीम ज्योति कलिता ने कार्यक्रम के उद्देश्य की व्याख्या करते हुए कहा कि इस पहल का मुख्य लक्ष्य नागरिकों में स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त पूजा की भावना को बढ़ावा देना था।
निर्णायक मंडल के सदस्य नीताई चंद्र दास ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मंडली के सदस्यों ने विभिन्न पंडालों का दौरा कर स्वच्छता, प्लास्टिक के उपयोग और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया।
मुख्य अतिथि विधायक रामकृष्ण घोष ने कहा —
“स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त होजाई बनाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। केवल सरकार या पौर सभा के प्रयास पर्याप्त नहीं हैं, जनता को भी इसमें भाग लेना होगा।”
उन्होंने सभी नागरिकों से इस दिशा में सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम में सभी 57 पूजा समितियों को प्रशंसा पत्र और नाहर गाछ की पुली (पौधा) प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल ने सर्वश्रेष्ठ पूजा समितियों की घोषणा की :
प्रथम पुरस्कार: अभिनव दुर्गा पूजा समिति, विष्णुपल्ली
द्वितीय पुरस्कार: श्री श्री सत्यनारायण मंदिर पूजा समिति (नेपाली मंदिर), शिवबाड़ी रोड
तृतीय पुरस्कार: रामकृष्ण सेवा आश्रम दुर्गा पूजा समिति
इसके अतिरिक्त निम्न समितियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया :
बोरदोलोई कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति
हरिजन कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति
गीता मंदिर दुर्गा पूजा समिति
गला पट्टी व्यवसाय दुर्गा पूजा समिति
कृष्ण नगर बॉयज स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा समिति
सभी विजेता समितियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।