राहुल गांधी ने काहिलिपाड़ा स्थित जुबिन गर्ग के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी, परिवार को ढांढस बंधाया, की पारदर्शी जांच की मांग

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 17 अक्टूबर।
कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज असम के महान गायक जुबिन गर्ग के काहिलिपाड़ा स्थित निवास पर पहुंचकर परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि जुबिन गर्ग की असामयिक मृत्यु पूरे देश के लिए गहरा आघात है और इस घटना की पारदर्शी व त्वरित जांच आवश्यक है।
राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा — “यह अत्यंत दुखद क्षण है। मैंने परिवार से कहा कि काश मैं किसी शुभ अवसर पर यहां आता। लेकिन यह समय असम और देश दोनों के लिए बहुत पीड़ादायक है।”
उन्होंने कहा कि जब वे 17 वर्ष के थे और सिक्किम में पर्वतारोहण प्रशिक्षण ले रहे थे, तब उन्होंने कंचनजंघा की ऊँचाई देखी थी। गौरव गोगोई ने मुझसे कहा कि जुबिन दा कंचनजंघा की तरह थे — ईमानदार, अडिग, पारदर्शी और सुंदर। यह सुनते ही मैं उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ गया,राहुल गांधी ने कहा।
कांग्रेस नेता ने जुबिन गर्ग की विनम्रता और सरल स्वभाव की सराहना करते हुए कहा, “किसी व्यक्ति का असली मूल्य उसके घर से झलकता है। असम को गर्व होना चाहिए कि उसे जुबिन गर्ग जैसा विनम्र और सादगीपूर्ण कलाकार मिला। उनके पिता के संस्कार और समर्थन ने जुबिन को वह ऊँचाई दी, जिसने असम की आत्मा को आवाज़ दी।”
उन्होंने कहा कि परिवार केवल एक बात चाहता है कि सच्चाई सामने आए। “असम की जनता, जिसने जुबिन दा को प्यार दिया, उनके संगीत से प्रेरणा पाई, अब न्याय की प्रतीक्षा कर रही है,” उन्होंने कहा।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि वे और कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़े हैं — “हम हर संभव सहायता के लिए तैयार हैं। जुबिन गर्ग की मृत्यु असम की आत्मा पर लगा घाव है, जिसे केवल न्याय ही भर सकता है। जितनी जल्दी न्याय होगा, उतना ही अच्छा।”