Assam: असम के तिनसुकिया में आतंकी हमला, सेना के तीन जवान घायल, इलाके की घेराबंदी की गई

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I असम के तिनसुकिया जिले के काकोपाथार इलाके में शुक्रवार तड़के अज्ञात आतंकियों ने सेना के एक कैंप पर गोलीबारी कर दी, जिसमें तीन सैनिक हल्के रूप से घायल हो गए। सेना के प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस की मदद से इलाके में आतंकियों की तलाश के लिए संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जिस जगह यह घटना हुई वह क्षेत्र असम और अरुणाचल प्रदेश की सीमा के नजदीक स्थित है।
उन्होंने बताया, “रात करीब 12.30 बजे अज्ञात आतंकियों ने एक चलती गाड़ी से काकोपाथार कंपनी लोकेशन पर फायरिंग की। ड्यूटी पर तैनात सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और आसपास के नागरिक इलाकों को नुकसान से बचाने के लिए सतर्कता बरती।” प्रवक्ता ने कहा कि सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने ऑटोमैटिक हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की थी। उन्होंने बताया कि तीन जवानों को मामूली चोटें आई हैं। क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया गया है और पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।