एलओजी स्कूल को नव्या लेडीज़ क्लब ने भेंट की फोटो कॉपी मशीन,दीपावली पर समाजसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया क्लब ने

गुवाहाटी, 17 अक्टूबर। दीपावली के पावन अवसर पर नव्या लेडीज़ क्लब की ओर से फैंसी बाज़ार स्थित सरकारी विद्यालय एलओजी स्कूल को एक आधुनिक फोटो कॉपी मशीन भेंट की गई। इस पहल का उद्देश्य विद्यालय के छात्रों की पढ़ाई में सुविधा बढ़ाना और शैक्षणिक कार्यों को अधिक सुगम बनाना है।
क्लब की अध्यक्ष ज्योति भूत ने कहा कि दीपावली जैसे शुभ पर्व पर समाज के प्रति योगदान देना ही सच्चे उत्सव का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि हर छात्र को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिले। इस मशीन से विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों को सुविधा मिलेगी।”
इस अवसर पर क्लब की सचिव रितु अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष कुसुम जैन और सदस्य निभा सराफ भी उपस्थित रहीं। विद्यालय प्रशासन ने क्लब के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बी. एन. झा, अध्यक्ष सुभाष कायल, उपाध्यक्ष पंकज जालान और वरिष्ठ शिक्षिका जूना शर्मा ने कहा कि यह सहयोग विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा और इससे विद्यालय के शैक्षणिक कार्यों में गति आएगी।