Assam: सीएम शर्मा का चौथा कैबिनेट विस्तार, बीटीसी चुनाव में भाजपा को हराने वाली पार्टी के नेता को बनाया मंत्री

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। असम में शनिवार को कैबिनेट का विस्तार किया गया, जिसमें बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के विधायक चरण बोरो ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने माजबाट से दूसरी बार विधायक बने बोरो को शपथ दिलाई I
बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट अब तक भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन का औपचारिक हिस्सा नहीं था। लेकिन विधानसभा में उसका समर्थन करता रहा है। हाल ही में हुए बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद चुनावों में बीपीएफ को बड़ी जीत मिली थी, जिसके बाद यह राजनीतिक कदम सामने आया। बीटीसी चुनाव के लिए मतदान 22 सितंबर को हुआ था। बीपीएफ ने 40 में से 28 सीटें जीतकर परिषद पर स्पष्ट बहुमत हासिल कियाथा। बीटीआर के पांच जिलों कोकराझार, चिरांग, उदालगुरी, बक्सा और तामुलपुर में कुल 316 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था।
राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा , उनके कैबिनेट सहयोगी और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। चरण बोरो ने राज्य की कैबिनेट में आखिरी खाली पद को भर दिया है।
अब असम कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 15 भाजपा विधायक, असम गण परिषद (एजीपी) के दो, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के एक और बीपीएफ का एक मंत्री शामिल हो गया है। यह मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार में चौथा कैबिनेट विस्तार है।