फैंसी बाज़ार ने जुबिन गर्ग को समर्पित की दीपावली — बिना आतिशबाज़ी, सिर्फ़ दीपों की श्रद्धांजलि

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 18 अक्टूबर।
असम के महान संगीतकार और जनप्रिय कलाकार जुबिन गर्ग की स्मृति में इस वर्ष फैंसी बाज़ार क्षेत्र ने दीपावली को एक विशेष रूप दिया है। इस बार यहाँ न तो रंग-बिरंगी रोशनी होगी, न ही पटाखों की गूंज – बल्कि हजारों दीपकों की लौ से क्षेत्र के हर कोने में जुबिन दा की यादें जगमगाएंगी।
फैंसी बाज़ार फ्रेंड्स क्लब ने घोषणा की है कि दिवंगत कलाकार को श्रद्धांजलि स्वरूप इस वर्ष सभी व्यापारी और निवासी सजावट, लाइटिंग और आतिशबाज़ी से परहेज़ करेंगे। इसके स्थान पर समूचे बाज़ार में हजारों मिट्टी के दीप जलाकर “दीपांजलि” दी जाएगी।
आयोजकों ने बताया कि इस बार फैंसी बाज़ार की कोई भी इमारत चमकदार लाइटिंग से नहीं सजेगी। पूरा क्षेत्र शांति और भावनाओं के माहौल में, संगीत के इस महानायक की याद में दीपों से आलोकित होगा।
इस पहल को स्थानीय निवासियों और व्यापारिक संगठनों ने व्यापक समर्थन दिया है। सभी का कहना है कि यह दीपावली उत्सव नहीं, बल्कि स्मरण और संवेदना की दीपावली होगी — उस कलाकार के नाम, जिसने असम की आत्मा को अपनी आवाज़ में पिरोया था।