जुबीन गर्ग की स्मृति में इस वर्ष नहीं लगेगा गोपाष्टमी मेला, 30 अक्टूबर को होगा गौ पूजन और गौ सेवा का आयोजन

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 21 अक्टूबर।
असम के लोकप्रिय गायक और जन-जन के प्रिय कलाकार स्वर्गीय जुबीन गर्ग की असामयिक मृत्यु के मद्देनज़र, श्री गौहाटी गौशाला ने इस वर्ष अपने पारंपरिक गोपाष्टमी मेले का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है।
गौशाला की 109 वर्ष पुरानी परंपरा के अनुसार, यह मेला इस वर्ष 29 और 30 अक्टूबर को आठगांव गौशाला परिसर में आयोजित किया जाना था , लेकिन इस बार संस्था ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इसे स्थगित कर दिया है।
हाल ही में आयोजित गौहाटी गौशाला कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने असम के महान संगीतकार जुबीन गर्ग के प्रति गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।
संस्था ने यह भी घोषणा की कि इस वर्ष 30 अक्टूबर को केवल गौ पूजन और गौ सेवा का आयोजन श्रद्धा एवं भावनाओं के साथ किया जाएगा। समिति का कहना है कि यह निर्णय प्रदेश की जनता की भावनाओं का सम्मान करने के उद्देश्य से लिया गया है।
इस संबंध में रामस्वरूप जोशी, सचिव, श्री गौहाटी गौशाला कार्यकारिणी समिति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी ।