लखीमपुर जिला प्रशासन ने छठ पूजा की तैयारियों पर की बैठक, घाटों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

थर्ड आई न्यूज

लखीमपुर से बाबू देव पांडे

लखीमपुर, 21 अक्टूबर।
आगामी कार्तिक छठ महापर्व के सुचारू आयोजन को लेकर लखीमपुर जिला प्रशासन की ओर से आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला उपायुक्त प्रणजीत कोकोटी ने की। इस दौरान जिला ज्येष्ठ पुलिस अधीक्षक गुनिंदर डेका, विभिन्न विभागों के अधिकारी, और छठ घाट पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से छठ पर्व निर्धारित घाटों पर ही मनाया जाएगा। प्रशासन की ओर से सभी समितियों को घाटों की सफाई, पेयजल की व्यवस्था, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, और नदी की स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

प्रशासन की तैयारियाँ और निर्देश:

जिला प्रशासन ने सभी घाटों पर सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की घोषणा की।

मेडिकल टीम और 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि किसी आपात स्थिति में त्वरित सहायता दी जा सके।

जल वितरण विभाग को नदी में ब्लीचिंग पाउडर डालकर जल को शुद्ध करने के निर्देश दिए गए हैं।

बिजली विभाग को घाटों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति और प्रकाश व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।

पौर सभा को घाटों की सफाई और डस्टबिन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बैठक में यह भी तय हुआ कि घाटों के आसपास स्थाई दुकानों की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही, छठ पूजा समितियों को निर्देश दिया गया कि वे महिला स्वयंसेवकों (वॉलंटियर्स) की सूची पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराएँ, ताकि पर्व के दौरान व्रतधारिणी महिलाओं को सहायता दी जा सके।

समिति की अपील और प्रशासन का आश्वासन:
उत्तर लखीमपुर सुन्दरी नदी छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों ने प्रशासन के समक्ष कुछ आवश्यक मांगें रखीं, जिन पर जिला प्रशासन ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। समिति ने सभी व्रतधारियों को अग्रिम शुभकामनाएँ दीं और जिला प्रशासन का सहयोग के लिए आभार जताया।

बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी विभागों को अपने-अपने दायित्वों के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया गया ताकि छठ पर्व शांति, स्वच्छता और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *