मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा : दीपों की जगमगाहट में गूँजा जुबिन दा का सुरमयी सन्देश…

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 21 अक्टूबर।
मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह इस वर्ष कुछ विशेष भावनाओं से सराबोर रहा। यह आयोजन श्री गुवाहाटी गौशाला प्रांगण में समाज बंधुओं के आपसी स्नेह, प्रेम और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ असम के अमर लोकगायक, सुर सम्राट जुबिन गर्ग (जुबिन दा) की पावन स्मृति में दीप प्रज्वलन एवं श्रद्धांजलि अर्पण के साथ हुआ। दीपों की रोशनी के बीच जब जुबिन दा के गीतों की मधुर धुनें वातावरण में गूँजने लगीं, तो उपस्थित जनमानस भावविभोर हो उठा। यह क्षण सभी के लिए उस प्रतिभा को नमन करने का था जिसने असम और पूरे देश के हृदय में अपनी अमिट छाप छोड़ी।
दीप प्रज्वलन एवं श्रद्धांजलि समारोह का संचालन संस्था के संरक्षक कैलाश लोहिया, अशोक धानुका, प्रदीप भडेंच, रतन शर्मा एवं सलाहकार पीतराम केडिया, नारायण सिंह नरूका एवं ओमप्रकाश लोहिया द्वारा किया गया।
इसके उपरांत समाज बंधुओं ने आपसी स्नेह के साथ दीपावली मिलन का आनंद लिया, बड़ों को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया और बच्चों ने उल्लासपूर्ण वातावरण में खुशियाँ बाँटी।
इस भव्य कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, महामंत्री रमेश चांडक, उपाध्यक्ष विनोद लोहिया, संगठन मंत्री मनोज काला, कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, संचालन में कार्यक्रम संयोजक अशोक सेठिया एवं गौरव सावोटिया का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष शंकर बिड़ला, उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका, सचिव सूरज सिंघानिया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोनी, प्रचार मंत्री विवेक सांगानेरिया, कार्यकारिणी सदस्य विनोद जिंदल, राहुल लोहिया, राजशेखर अग्रवाल, घनश्याम धानुका,मनोज लुंडिया, प्रभाष अग्रवाल, अनिरुद्ध जालान, विकाश अग्रवाल, दीपक मित्तल, बजरंग सुराणा, विकाश जैन, माखन अग्रवाल, सुजल गोयल, जितेंद्र जैन तथा संपूर्ण कार्यकारिणी एव समाज के गणमान्य समाज बंधुओ की उपस्थिति रही
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित समाज बंधुओं ने एक स्वर में यह भावना व्यक्त की कि जुबिन दा की मधुर यादें और उनके गीतों की अनुगूँज इस दीपावली की रात्रि में सदा स्मरणीय रहेंगी।