छठ महापर्व पर सनातन सेवा वाहिनी ने व्रतधारी महिलाओं को समर्पित की साड़ियाँ
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी । छठ महापर्व के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्रतधारी माताओं और बहनों के सम्मान में साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय काला पहाड़ (गणेश पत्थर) स्थित चौहान कंपाउंड प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया।
इस सेवा कार्यक्रम का आयोजन सनातन सेवा वाहिनी की ओर से किया गया, जिसमें संगठन के स्टेट प्रेसीडेंट प्रहलाद अग्रवाल, प्रमोद हरलालका (लाला), लक्ष्मीकांत शर्मा, शत्रुघ्न चौहान, नबा तालुकदार और रमेश सिंह सहित सभी सम्मानित सदस्यों की विशेष भूमिका रही।
कार्यक्रम में गुवाहाटी नगर निगम के मेयर मृगेन शरणिया एवं भारतीय जनता पार्टी की राज्य उपाध्यक्ष डॉ. जूरी शर्मा बोरदोलोई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। दोनों अतिथियों ने आयोजकों के इस सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि “छठ महापर्व केवल आस्था का नहीं, बल्कि समाज में एकता, सम्मान और सहयोग का प्रतीक है।”
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने व्रतधारी महिलाओं को साड़ी भेंट की और उनके प्रति श्रद्धा एवं सम्मान व्यक्त किया। वातावरण भक्ति, आस्था और सेवा की भावना से परिपूर्ण रहा।

