लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड ने उलुबाड़ी मक्तब एल.पी. स्कूल में “टुगेदर, लेट्स मेक लर्निंग ब्यूटीफुल” सेवा परियोजना आयोजित की
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 25 अक्टूबर।
लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड ने अपनी सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उलुबाड़ी मक्तब एल.पी. स्कूल में “टुगेदर, लेट्स मेक लर्निंग ब्यूटीफुल” नामक सेवा परियोजना का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत असम के दिवंगत गायक जुबिन गर्ग को भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ हुई, जिसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने जुबिन के लोकप्रिय गीत प्रस्तुत कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर विद्यालय को 20 डेस्क-बेंच, एक अलमारी, एक बुक शेल्फ, एक टेबल, एक वाटर फिल्टर और शिक्षकों के लिए 10 छाते भेंट किए गए। इस परियोजना का मुख्य योगदान पुष्पा देवी भिमसरिया (उलुबाड़ी, गुवाहाटी) द्वारा किया गया, जिन्होंने विद्यालय के विकास और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट लायन अनुप कुमार जाजोदिया ने की। इस अवसर पर लायन ज्योति जाजोदिया, लायन अनिल भारतिया, लायन पंकज लुनिया, लायन अनिल अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संजय अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता बोरकाकटी ने कहा कि अपने 32 वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने पहली बार विद्यार्थियों के चेहरों पर इतनी खुशी देखी है। उन्होंने क्लब के इस प्रयास के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में शिक्षकों और अतिथियों को पारंपरिक असमिया गमछा से सम्मानित किया गया और रंगीन छाते भेंट किए गए। विद्यालय परिसर में पाँच पौधों का रोपण किया गया तथा विद्यार्थियों को स्टेशनरी सेट और रिफ्रेशमेंट बॉक्स वितरित किए गए।
कार्यक्रम का समापन क्लब अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह सेवा परियोजना लायंस क्लब की प्रेरक भावना “We Serve” का उत्कृष्ट उदाहरण रही, जिसने शिक्षा, पर्यावरण और समाजसेवा का सुंदर संदेश दिया।

