लखीमपुर सुंदरी नदी घाट पर छठ पूजा का सांध्य अर्घ्य श्रद्धा और भक्ति के साथ सम्पन्न, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, घाट पर जगमगाए दीप — कल प्रातःकालीन अर्घ्य के साथ होगा महापर्व का समापन
थर्ड आई न्यूज़
लखीमपुर से बाबू देव पांडे
उत्तर लखीमपुर शहर के मध्य स्थित सुंदरी नदी घाट पर सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का सांध्य अर्घ्य श्रद्धा, अनुशासन और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। सोमवार की संध्या व्रतधारियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर छठ मैया से परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।
सुरक्षा और व्यवस्थाएँ:
छठ घाट पूजा समिति ने व्रतधारियों की सुविधा के लिए पूजा बेदी, स्नानागार, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की थी। समिति के वालंटियर्स पूरे समर्पण के साथ व्रतधारियों को घाट तक पहुँचने और पूजा सम्पन्न कराने में सहायता करते रहे।
जिला प्रशासन की ओर से अग्निशमन विभाग की गाड़ियाँ, एनडीआरएफ की टीम और पुलिस बल तैनात रहे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी गई।
प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति:
कार्यक्रम में जिला उपायुक्त प्रणजीत काकोटी और ज्येष्ठ पुलिस अधीक्षक गुनिंदर डेका ने घाट पहुंचकर सुरक्षा एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहीं लखीमपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मानव डेका ने भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की और नदी में उतरकर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।

सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन:
छठ घाट पूजा समिति की ओर से संध्या 6 बजे 1008 दीप प्रज्वलन और भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। दीपों की रौशनी से पूरा घाट दिव्य और आलोकित दिखाई दिया।
अंतिम दिवस:
चार दिवसीय महापर्व का समापन मंगलवार सुबह प्रातःकालीन अर्घ्य के साथ होगा, जिसके बाद व्रतधारी अपने अखंड उपवास का पारण करेंगे।
यह आयोजन श्रद्धा, अनुशासन और सामाजिक समरसता का सुंदर उदाहरण रहा — जहां प्रशासन, समिति और समाज सभी ने मिलकर इस आस्था पर्व को शांतिपूर्ण और गरिमामय ढंग से सम्पन्न कराया।

