पूर्वोत्तर कुर्मी समाज ने मनाई सरदार पटेल जयंती ,राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर जोर
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 31 अक्टूबर। पूर्वोत्तर कुर्मी समाज की ओर से महानगर के वीआईपी होटल में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजबंधुओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत समाज के अध्यक्ष अशोक राय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद सभी उपस्थित सदस्यों ने भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अपने संबोधन में अध्यक्ष अशोक राय ने कहा कि —
“सरदार वल्लभभाई पटेल देश की एकता और अखंडता के शिल्पकार थे। उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और अदम्य संकल्प से 562 रियासतों को भारत में सम्मिलित कर राष्ट्रीय एकीकरण का इतिहास रचा। यदि उनका मार्ग अपनाया गया होता, तो आज भारत का नक्शा और भी सशक्त होता।”
उपाध्यक्ष अरुण पटेल ने कहा कि पटेल जी को षड्यंत्र के तहत देश का प्रथम प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया गया, अन्यथा कश्मीर समस्या जैसी स्थितियां उत्पन्न नहीं होतीं। महासचिव संजय सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार पटेल के साहस, दूरदर्शिता और राष्ट्रनिष्ठा ने देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। आज पूरा राष्ट्र कृतज्ञता के साथ उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है।
सभा को राजू चौधरी और उमेश चौधरी ने भी संबोधित किया और सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की सफलता में दिनेश राय, तेज नारायण राय, राज्य राय, राजेश पटेल, दीपक पटेल और रामबाबू पटेल का विशेष योगदान रहा। आयोजन का समापन सामूहिक दोपहर भोज के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया गया।

