स्वरसम्राट डॉ. भूपेन हज़ारिका की 14वीं पुण्यतिथि पर नगांव में भावपूर्ण श्रद्धांजलि, “मानुहे मानुहार बाबे” गीत की गूंज से नेहरूबाली मैदान हुआ मानवता के स्वर से ओतप्रोत
थर्ड आई न्यूज नगांव से जयप्रकाश सिंह भारत रत्न और स्वरसम्राट डॉ. भूपेन हज़ारिका की 14वीं पुण्यतिथि पर नगांव में आयोजित समारोह श्रद्धा, संगीत और असमिया अस्मिता का अद्भुत संगम बना। असम सरकार के सांस्कृतिक परिक्रमा विभाग तथा नगांव जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नेहरूबाली के ऐतिहासिक मैदान में आयोजित इस आयोजन में पाँच…

