PM Modi Bihar Visit: कल फिर बिहार आ रहे पीएम मोदी, नवादा में जनसभा के बाद पटना में 2.8 किमी का रोड शो करेंगे

थर्ड आई न्यूज

पटना I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को फिर से बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पिछले आठ दिनों में यह उनका दौरा तीसरा दौरा है। पहले वह नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पटना में शाम में रोड शो करेंगे। पीएम गुरुद्वारा भी जाएंगे। इसके बाद तीन नवंबर को पीएम कटिहार में जनसभा करेंगे। तीनों कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से सारी तैयारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। पटना में पीएम का रोड शो 2.8 किलोमीटर का रोड शो है।

पीएम का रोड शो दिनकर गोलंबर से शुरू होगा। यह नाला रोड, ठाकुरबाड़ी रोड, बारी पथ, बारी पथ, बाकरगंज, उद्योग भवन तक आएगा। शाम बजे से शुरू होने वाले रोड शो के लिए 10 स्वागत स्टॉल बनाए गए हैं। यहां पर हजारों लोग मौजूद रहेंगे। पीएम के ऊपर फूलों की बारिश करेंगे। इन 10 जगहों पर ढोल नगाड़ों और पारंपरिक सांस्कूतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम की जिम्मेदारी बांकीपुर विधानसभा के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक नितिन नवीन को सौंपी गई है।

2000 से अधिक अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की है :
वहीं जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। रूट को क्लियर रखने और भीड़ नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में जिला पुलिस बल और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। बताया जा रहा है कि करीब 2000 से अधिक अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की है। इधर, ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, कदमकुआं से दरियापुर जाने वाला रास्ता बंद रहेगा।

29 मई को पीएम मोदी का रोड शो हुआ था :
इधर, पीएम के स्वागत के लिए पूरे रास्ते को साफ सुथरा किया जा रहा है। बारिश का असर भी रोड शो की तैयारियों पर पड़ा है। पूरी तरह से होर्डिंग, पोस्टर, लाइटिंग नहीं लग पाएं हैं। मौसम साफ होते ही काम शुरू हो जाएगा। हालांकि, मौसम विभाग ने दो नवंबर को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना के अधिकांश स्थानों पर बारिश के आसार जताए गए हैं। लेकिन, इन सबके बावजूद भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी के रोड शो की तैयारी में जुटे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 29 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान रोड शो किया था। उस वक्त यह रोड शो छह किलोमीटर का हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *