“रोई रोई बिनाले” ने मचाया धमाल, पहले ही दिन कमाए ₹2.52 करोड़, जुबिन गर्ग के सपनों को दी नई उड़ान
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 1 नवम्बर। असमिया सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का सपना देखने वाले दिवंगत संगीत सम्राट जुबिन गर्ग की अंतिम फिल्म “रोई रोई बिनाले” ने रिलीज़ के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ₹2.52 करोड़ की शानदार कमाई की है। फिल्म की टीम ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि यह फिल्म जुबिन गर्ग का “लाइफटाइम ड्रीम प्रोजेक्ट” था, और दर्शकों का अभूतपूर्व स्नेह उनके उस सपने को साकार कर रहा है।
फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा —
“‘रोई रोई बिनाले’ जुबिन गर्ग का सपना था। उन्होंने असमिया सिनेमा को विश्व फिल्म मानचित्र पर पहचान दिलाने का संकल्प लिया था। कल सिनेमा हॉल में उमड़े हजारों दर्शक उस सपने की जीवंत मिसाल हैं।”
टीम ने कुछ मीडिया रिपोर्टों में प्रसारित फिल्म की आय को लेकर गलत आंकड़ों पर नाराज़गी जताई और कहा कि —
“विभिन्न माध्यमों पर भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही हैं, जो पूरी तरह असत्य हैं। अभी आंकड़ों का नहीं, जुबिन दा के सपनों और दर्शकों के प्रेम का समय है।”
टीम ने स्पष्ट किया कि फिल्म का पहले दिन का वास्तविक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹2.52 करोड़ रहा। साथ ही, मीडिया और दर्शकों से अपील की गई कि वर्तमान संवेदनशील माहौल में दैनिक कलेक्शन के विश्लेषण से बचें।
“हम फिल्म की पूरी वित्तीय जानकारी रिलीज़ के एक माह बाद सार्वजनिक करेंगे।”
टीम ने दर्शकों से यह भी अनुरोध किया कि वे फिल्म का आनंद सिनेमा हॉल में लें और पायरेसी का विरोध करें।
“हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक ‘रोई रोई बिनाले’ को वही प्यार देते रहेंगे और किसी भी प्रकार की अवैध कॉपी से दूरी बनाए रखेंगे।”
फिल्म की यह उपलब्धि असमिया सिनेमा के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गई है — जहां एक कलाकार की विरासत उसके जाने के बाद भी लाखों दिलों में जीवित है।

