Bihar Elections: ‘अब मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार चलेगा’, बेगूसराय में बोले राहुल गांधी

थर्ड आई न्यूज

मुंगेर I बेगूसराय में कांग्रेस प्रत्याशी अमिताभ भूषण के समर्थन में आयोजित जनसभा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसे विश्वविद्यालय बनाए जाएंगे जहां दुनिया भर के लोग पढ़ने आएंगे और नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से जीवंत किया जाएगा।

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बेगूसराय में एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यह जनसभा सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अमिताभ भूषण के समर्थन में आयोजित की गई थी।

सभा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “हम बिहार में ऐसे विश्वविद्यालय बनाएंगे जहां दुनिया भर के छात्र पढ़ने आएंगे। नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से जीवंत किया जाएगा। अब मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार चलेगा।” प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, “जिस दिन जनता को समझ में आ जाएगा कि प्रधानमंत्री मोदी और अडानी पार्टनर हैं, उस दिन खेल खत्म हो जाएगा।”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि “एसआईआर (SIR) बिहार में जितने वोट काटे गए, वे सभी महागठबंधन के वोट थे।” इस जनसभा में राहुल गांधी के साथ वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी, आईआईपी पार्टी के नेता आई.पी. गुप्ता, वामदल, राजद और अन्य सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहे।

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं, बल्कि बड़े उद्योगपतियों अंबानी और अडानी के “रिमोट कंट्रोल” से संचालित हो रहे हैं। राहुल गांधी ने यह आरोप बिहार के बेगूसराय जिले में आयोजित एक चुनावी जनसभा में लगाया। उन्होंने कहा, “बड़ा सीना होना ताकत की निशानी नहीं है। महात्मा गांधी का शरीर दुबला-पतला था, लेकिन उन्होंने उस समय की सबसे बड़ी ताकत ब्रिटिश हुकूमत का मुकाबला किया था।”

उन्होंने आगे कहा, “दूसरी ओर नरेंद्र मोदी हैं, जो 56 इंच के सीने की बात करते हैं, लेकिन जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान ट्रंप ने फोन किया, तो उन्हें पैनिक अटैक आ गया। पाकिस्तान के साथ सैन्य कार्रवाई दो दिन में खत्म हो गई। मोदी सिर्फ ट्रंप से नहीं डरते, बल्कि अंबानी-अडानी के रिमोट कंट्रोल पर भी चलते हैं।” कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के सभी बड़े फैसले जैसे जीएसटी और नोटबंदी छोटे कारोबारियों को खत्म करने और बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए किए गए थे।

राहुल गांधी ने कहा, “हमारी सोच अलग है। हम छोटे व्यापारों को बढ़ावा देना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि आपके मोबाइल और टी-शर्ट से ‘मेड इन चाइना’ हटाकर ‘मेड इन बिहार’ लिखा जाए।” राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर व्यंग्य करते हुए कहा, “मोदी जी वोट पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्हें कहो योग करो, तो वे कुछ आसन भी कर लेंगे।” उन्होंने कहा कि अगर बिहार में ‘इंडिया गठबंधन’ को जनता का समर्थन मिला, तो वह ऐसी सरकार बनाएंगे जो हर वर्ग के लिए काम करेगी, किसी जाति विशेष के लिए नहीं। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री युवाओं को रील्स देखने की सलाह दे रहे हैं ताकि वे बेरोजगारी और वास्तविक मुद्दों पर सवाल न पूछें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *