शिशु निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक समारोह ‘हार्मनी’ आरंभ,जुबिन गर्ग की स्मृति में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

गुवाहाटी । नारायण नगर स्थित शिशु निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक समारोह “हार्मनी” आज माछखोआ स्थित प्राग्ज्योति आईटीए सेंटर में भव्य रूप से आरंभ हुआ। समारोह का उद्घाटन गौहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कल्याण राय सुराणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाला, सचिव प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार जैन, कोषाध्यक्ष किशन लोहिया, संयुक्त सचिव नवल किशोर मोर, प्राचार्य रीना भौमिक और उपप्राचार्य सरवरी दास सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समिति के कार्यकारिणी सदस्य रतन गोयनका, कृष्ण कुमार जालान, बिनोद मोर, रमेश जैन, कैलाश नाथ मित्तल, अभिभावक, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ भी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि न्यायाधीश कल्याण राय सुराणा ने स्कूल की वार्षिक पत्रिका ‘शिशु ज्योति’ का विमोचन किया। इसके बाद मेधावी विद्यार्थियों को शैक्षणिक पुरस्कार प्रदान किए गए। स्कूल की वार्षिक गतिविधियों पर आधारित एक आकर्षक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी प्रदर्शित किया गया।

प्राचार्य रीना भौमिक ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाला ने विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि शिशु निकेतन ने शिक्षा के क्षेत्र में सदैव उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं और ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिलता है।

मुख्य अतिथि सुराणा ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और आत्मविश्वास की प्रशंसा करते हुए कहा कि “पुस्तकों से जुड़ें, मोबाइल से दूरी रखें और ज्ञान को ही अपनी पहचान बनाएं — यही सच्ची प्रगति का मार्ग है।”

इस अवसर पर बच्चों ने अपने चहेते गायक जुबिन गर्ग को गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे सभागार में उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने मोबाइल की टॉर्च लाइट जलाकर खड़े होकर जुबिन गर्ग को भावभीनी श्रद्धांजलि दी — जिससे वातावरण भावनात्मक और प्रेरणादायक बन गया।

कार्यक्रम के अंत में उपप्राचार्य सरवरी दास ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। मालूम हो कि हार्मनी का समापन समारोह सोमवार को आयोजित किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की एक और श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *