नगांव प्रेस क्लब का मध्यावधि अधिवेशन सम्पन्न, सिर्फ जनसंपर्क का कोर्स करने से कोई सफल पत्रकार नहीं बन सकता – बोले प्रकाश महंत

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

नगांव प्रेस क्लब का वर्ष 2025 का मध्यावधि अधिवेशन आज डॉ. अबु हनीफा सभागार में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष जितेन बरकटकी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में नगांव-बटद्रोवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रूपक शर्मा उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में प्रेस क्लब की स्थापना से जुड़ी स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि नगांव के पत्रकार सदैव समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निभा रहे हैं।

विधायक ने कहा कि सोशल मीडिया और पोर्टल मीडिया के बढ़ते प्रभाव ने पारंपरिक मीडिया के सामने नई चुनौतियाँ खड़ी कर दी हैं। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे इन परिवर्तनों के बीच भी अपनी साख और ईमानदारी बनाए रखें।

विशिष्ट अतिथि एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश महंत ने अपने संबोधन में कहा,

“केवल जनसंपर्क का पाठ्यक्रम करने से कोई पत्रकार सफल नहीं हो सकता। पत्रकारिता में सफलता के लिए अनुभव, संवेदनशीलता और व्यवहारिक ज्ञान अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि आज पत्रकारों की संख्या तो बढ़ी है, परंतु पत्रकारिता की गुणवत्ता में गिरावट आई है। बहुत से युवा पत्रकार भाषा और भौगोलिक ज्ञान की कमी के कारण आलोचना झेल रहे हैं। महंत ने कहा कि सच्चा पत्रकार वही है, जिसे समाज उसकी ईमानदारी और साहस के लिए याद रखे — न कि उसकी गाड़ियों और आलीशान जीवनशैली के लिए।

वरिष्ठ पत्रकार परागमणि आदित्य ने कहा कि समय और तकनीक के विकास के साथ पत्रकारिता का स्वरूप भी बदल गया है। सोशल मीडिया ने स्वतंत्र पत्रकारिता को नया आयाम दिया है, पर इसके चलते पारंपरिक पत्रकारों को और अधिक तथ्यपरक, खोजपरक और विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग पर ध्यान देना चाहिए।

गुरमाइल सिंह ने अपने संबोधन में पत्रकारों से एकजुट होकर पेशेवर आचारसंहिता का पालन करने की अपील की और कहा कि कई बार पत्रकारों को स्वतंत्र रूप से काम करने में बाधाएँ आती हैं, लेकिन एकता और साहस से हर मुश्किल पार की जा सकती है।

सभा का उद्देश्य सचिव नीलोत्पल बोरा ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अजित कुमार शैकिया और भास्कर ज्योति मेधी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा पत्रकार हेमन कुमार दास की पुत्री श्रुतिधारा शिवांगी और बैद्यनाथ सहनी के पुत्र अंकित सहनी को भी उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत महान कलाकार जुबिन गर्ग की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और श्रद्धांजलि अर्पण से हुई। सुबह क्लब अध्यक्ष जितेन बरकटकी ने ध्वजारोहण किया और वरिष्ठ पत्रकार गुरमाइल सिंह ने स्मृति तरपण किया। दोपहर की सामान्य सभा में पत्रकारों ने कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *