IND vs AUS: सुंदर आए और चमके…49 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारत को दिलाई जीत, 1-1 की बराबरी पर पहुंची सीरीज
थर्ड आई न्यूज
होबार्ट I भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मैच में पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 मैच में भारत को चार विकेट से हराया था जबकि पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। रविवार को होबार्ट में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 186 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 18.3 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। उनके लिए वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 49 रनों की नाबाद पारी खेली।
भारत की पारी :
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी हुई जिसे नाथन एलिस ने तोड़ा। उन्होंने सलामी बल्लेबाज अभिषेक को अपना शिकार बनाया। वह 16 गेंदों में दो चौके और इतने ही छक्के की मदद से 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद गिल भी एलिस का ही शिकार बन गए और 15 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन बदलावों के साथ उतरी थी। संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा, हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला। अर्शदीप और सुंदर ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया। सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 49 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 23 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के निकले। उनके अलावा जितेश शर्मा भी 22 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव 24, तिलक वर्मा 29 और अक्षर पटेल 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मेजबानों के लिए नाथन एलिस ने तीन और मार्कस स्टोइनिस ने एक विकेट झटका।
ऑस्ट्रेलिया की पारी :
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआती तीन ओवरों में ही दो झटके लग चुके थे। अर्शदीप सिंह ने अपने शुरुआती दो ओवरों में ट्रेविस हेड और जोश इंग्लिस को पवेलियन भेजा। हेड ने छह रन और इंग्लिस ने एक रन बनाए। इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श और टिम डेविड के बीच तीसरे विकेट के लिए 35 गेंद में 59 रन की साझेदारी हुई।
इस साझेदारी को वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा। उन्होंने पारी के नौवें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटके। ओवर की दूसरी गेंद पर वरुण ने मार्श को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। मार्श 11 रन बना सके। इसके बाद अगली ही गेंद पर मिचेल ओवेन को क्लीन बोल्ड किया। ओवेन खाता भी नहीं खोल पाए। डेविड ने इस बीच अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने स्टोइनिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 27 गेंद में 45 रन की साझेदारी निभाई। डेविड 38 गेंद में आठ चौके और पांच छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर शिवम दुबे का शिकार बने।
इसके बाद स्टोइनिस ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ छठे विकेट के लिए 39 गेंद में 64 रन की साझेदारी निभाई। स्टोइनिस को अर्शदीप ने आउट किया। वह 39 गेंद में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। शॉर्ट 15 गेंद में 26 रन और जेवियर बार्टलेट तीन रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से अर्शदीप ने तीन विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती को दो विकेट मिले। दुबे ने एक विकेट लिया।

