धुबड़ी में ओमप्रकाश तोदी स्मृति अंतर्विद्यालय निबंध प्रतियोगिता आयोजित, लेखन के प्रति विद्यार्थियों में बढ़ी जागरूकता

थर्ड आई न्यूज

धुबड़ी से रविंद्र तोदी

छात्र-छात्राओं में लेखन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस वर्ष भी शिक्षक, पत्रकार एवं समाजसेवी रहे स्वर्गीय ओमप्रकाश तोदी की स्मृति में “ओमप्रकाश तोदी स्मृति अंतर्विद्यालय निबंध प्रतियोगिता – 2025” का सफल आयोजन किया गया। आयोजन ओमप्रकाश तोदी स्मृति उद्यापन समिति के तत्वावधान में स्थानीय जवाहर हिंदी उच्च विद्यालय में संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता को तीन वर्गों में विभाजित किया गया — कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10, और कक्षा 11 से 12 तक। आरंभ में उपस्थित शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं समाजसेवियों ने स्व. ओमप्रकाश तोदी को श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र प्रसाद ने उनके शिक्षा, पत्रकारिता और सामाजिक योगदानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तोदी सर का जीवन समर्पण और सेवा की प्रेरणा रहा है।

समिति के सलाहकार और वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा ने कहा कि स्व. तोदी सर एक जमीन से जुड़े लोकप्रिय व्यक्ति थे, जिन्होंने पांच दशकों तक हिंदी, शिक्षा और समाज के लिए निरंतर कार्य किया। उन्होंने इस बात की सराहना की कि समिति बच्चों में लेखन की प्रतिस्पर्धा और सृजनात्मकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर वर्ष इस आयोजन को जीवित रखे हुए है।

इस वर्ष प्रतियोगिता के विषय विविध रहे — दैनिक जीवन में योगाभ्यास के फायदे, मेरा प्रिय खेल, मेरे माता-पिता, सुधाकंठ डॉ. भूपेन हजारिका, जुबिन गर्ग, ऑपरेशन सिंदूर, सोशल मीडिया का सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: अभिशाप या वरदान। विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के लगभग 75 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रतियोगिता का संचालन समिति के सदस्य कुशल अग्रवाल ने किया। आयोजन को सफल बनाने में समिति के सांगठनिक सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक दीपांकर मजूमदार, कुशल अग्रवाल, मौमिता दास, ललित गुलगुलिया, राजू जैन, पोलोमी पाल, गौरांग विश्वास, ऋषि भारुका सहित विद्यालय के शिक्षकों, प्रधानाध्यापक एवं प्रबंधन समिति का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *