Header Advertisement     

भारतीय महिला टीम अब वर्ल्ड चैंपियन: टीम इंडिया की जीत से गदगद भारतवंशी, सुंदर पिचाई और सत्या नडेला ने दी बधाई

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I भारत की महिला क्रिकेट टीम ने बीते इतिहास रचते हुए पहली बार महिला विश्व कप पर कब्जा जमाया है। ये जीत न सिर्फ भारतीय क्रिकेट के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। देश और दुनिया भर से भारत की बेटियों को बधाइयां मिल रही है। भारतवंशी भी इसमें शामिल हो रहे हैं, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने भी इस ऐतिहासिक जीत पर भारत को बधाई दी।

भारतवंशियों ने की खिलाड़ियों की प्रशंसा :
सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘यह महिला विश्व कप फाइनल बहुत रोमांचक था। 1983 और 2011 की यादें ताजा हो गईं। टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई! यह जीत नई पीढ़ी को प्रेरणा देगी। दक्षिण अफ्रीका ने भी शानदार प्रदर्शन किया।’ वहीं सत्या नडेला ने भी ट्वीट कर कहा, ‘आज के दिन नई दास्तानें लिखी गईं, रुकावटें टूटीं, और दिग्गजों का जन्म हुआ। ‘वुमन इन ब्लू’ अब वर्ल्ड चैंपियन हैं! दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी पहली फाइनल तक पहुंचकर इतिहास रचा।’

नीता अंबानी बोलीं- बेटियों ने हमें गर्व से भर दिया :
वहीं रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने इस जीत पर महिला खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और उन्हें बधाई भी दी है। उन्होंने कहा, ‘हमारी लड़कियों ने पहली बार विश्व कप जीता है। मुझे लगता है कि आपने जिस तरह साहस, दृढ़ विश्वास और आत्मविश्वास के साथ उन्होंने मुकाबला खेला है, उससे पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। हमें आप पर गर्व है।’

हरमन की टीम ने लिया पिछली हार का बदला :
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ने विश्व कप के खिताबी मुकाबलों में भारत की पिछली हार का बदला ले लिया है। बता दें कि ये पहली बार नहीं था जब भारत की महिला क्रिकेट टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंची हो। लेकिन तब भारत का सपना पूरे-पूरे होते रह गया था। लेकिन इस बार बेटियों ने अपनी तैयारी को पुख्ता करते हुए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी और खिताब पर कब्जा जमा कर ही दम लिया।

बीसीसीआई ने की इनाम का बारिश :
वहीं इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने एलान किया कि टीम इंडिया को 51 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसमें खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट टीम शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ‘1983 में कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट का नया अध्याय शुरू किया था, वैसा ही उत्साह अब हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ने जगाया है।’ इस दौरान बीसीसीआई सचिव ने आईसीसी अध्यक्ष जय शाह की भी तारीफ की, जिन्होंने महिलाओं के क्रिकेट में कई सुधार किए हैं, जैसे समान वेतन और इनामी राशि में 300% की बढ़ोतरी, जो अब 14 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *