पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ लायंस उमंग का विशेष अभियान सम्पन्न
गुवाहाटी, 4 नवम्बर। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग की ओर से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब ने लायंस जिला 322जी की वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी पहल के तहत आठगांव स्थित गणेश मंदिर के निकट राहगिरों के बीच ईको-फ्रेंडली जूट बैग वितरित किए।
क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने बताया कि यह कार्यक्रम अध्यक्ष बिमला कोचर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्याओं ने लोगों से प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की और बैग पर लिखे आकर्षक स्लोगन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
क्लब की सचिव स्वाति चौधरी ने कहा कि यह छोटी-सी पहल समाज में बड़े बदलाव की दिशा में कदम है, जिससे पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव बढ़ेगा। कोषाध्यक्ष रेणु अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान “बीट द हीट” परियोजना के अंतर्गत सैकड़ों लोगों को निःशुल्क नींबू शरबत भी पिलाया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजन में सीमा सोनी का विशेष सहयोग रहा। क्लब की सदस्याओं ने कहा कि ऐसे सामाजिक और जनजागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि स्वच्छ और हरित गुवाहाटी का सपना साकार हो सके।

