भाजपा के वरिष्ठ नेता राजन गोहाईं AJP में शामिल – कहा, अब केवल क्षेत्रीय दल ही कर सकते हैं असम का भला

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 5 नवम्बर 2025।
लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजन गोहाईं आज गुवाहाटी में असम जातीय परिषद (AJP) में शामिल हो गए। उन्होंने यह कदम 9 अक्टूबर को भाजपा से अपने इस्तीफे के बाद उठाया।

गुवाहाटी स्थित PWD ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजन गोहाईं ने AJP की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पार्टी के शीर्ष नेता — अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई, चित्ता बसुमातारी, जगदीश भुइयां सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

AJP में शामिल होने के बाद गोहाईं ने कहा, “मैं जहाँ भी रहता हूँ, अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करता हूँ। अब मैं असम के हित में अपनी पूरी शक्ति क्षेत्रीय राजनीति के माध्यम से समर्पित करूँगा।”

भाजपा के चार बार के सांसद और पूर्व असम प्रदेश अध्यक्ष रहे गोहाईं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे भाजपा के मौजूदा नेतृत्व और दिशा से बेहद असंतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के आदर्शों के तहत काम करना शुरू किया था, वह अब पूरी तरह बदल चुकी है।

उन्होंने कहा, “हमने भाजपा में जनता की सेवा और विचारधारा के लिए प्रवेश किया था, न कि सत्ता के केंद्र में बैठे लोगों के चेहरे देखने के लिए। अब पार्टी किसी और के हाथों में चली गई है। केवल क्षेत्रीय दल ही असम के असली हितों की रक्षा कर सकते हैं।”

गोहाईं ने आगे कहा कि असम की अस्मिता और सामाजिक एकता की रक्षा के लिए AJP जैसे क्षेत्रीय दलों की भूमिका अब पहले से कहीं अधिक अहम हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *