गुवाहाटी में एयर फोर्स डे फ्लाईपास्ट को लेकर ट्रैफिक नियमों में बदलाव, 8-9 नवंबर को रहेगा यातायात प्रतिबंध, प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 5 नवंबर। गुवाहाटी ट्रैफिक पुलिस ने आगामी एयर फोर्स डे फ्लाईपास्ट कार्यक्रम के मद्देनज़र 8 और 9 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कई सड़कों पर यातायात प्रतिबंध और रूट डायवर्जन की घोषणा की है। फ्लाईपास्ट का आयोजन 9 नवंबर को फैन्सी बाजार स्थित लाचित घाट पर किया जाएगा, जबकि इसका रिहर्सल 5, 6 और 8 नवंबर को होगा।
उपायुक्त (यातायात) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में दर्शकों और वीआईपी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति की संभावना है। इस कारण आम नागरिकों की सुरक्षा और यातायात की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
🚫 यातायात प्रतिबंध :
• भारी वाणिज्यिक वाहन H.B. रोड, A.T. रोड, D.G. रोड, M.G. रोड, बी. बरुआ रोड और G.N.B. रोड पर निर्धारित समय में नहीं चल सकेंगे।
• माछखोवा पॉइंट से लेकर चीफ जस्टिस बंगला पॉइंट तक M.G. रोड पर ठेलागाड़ी, रिक्शा और ई-रिक्शा जैसी धीमी गति वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
• केवल भारतीय वायुसेना द्वारा जारी पास वाले वाहनों को ही 11 बजे से शाम 5 बजे तक M.G. रोड पर आने-जाने की अनुमति होगी।
• खानापाड़ा से भरालुमुख की ओर जाने वाली सिटी बसें G.S. रोड – A.T. रोड – आठगांव फ्लाईओवर के रास्ते जाएंगी, और पानबाजार आरओबी से होकर नहीं गुजरेंगी।
• जालुकबाड़ी से आने वाले भारी वाहन, अंतरजिला बसें और ASTC रूरल सर्विस बसें को NH-27 की ओर मोड़ दिया जाएगा; इन्हें शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
• H.B. रोड पर दोनो दिशाओं में यातायात सामान्य रूप से चलता रहेगा।
🔄 यातायात डायवर्जन :
• भरालुमुख से पानबाजार/चांदमारी जाने वाले वाहनों को माछखोवा एलिवेटेड कॉरिडोर पॉइंट पर H.B. रोड या A.T. रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा।
• चांदमारी से पानबाजार/भरालुमुख की ओर आने वाले वाहन डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी पॉइंट पर A.T. रोड की ओर भेजे जाएंगे।
• उजानबाजार/लतासिल से भरालुमुख की ओर जाने वाले हल्के वाहनों को प्लैनेटोरियम पॉइंट से लैम्ब रोड – F.C. रोड – तैयबुल्ला पॉइंट- G.N.B. रोड – डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी – N.B. हॉल पॉइंट मार्ग से भेजा जाएगा।
🅿️ पार्किंग दिशानिर्देश :
• केवल भारतीय वायुसेना द्वारा जारी लाल, नीले या पीले पास वाले वाहनों को ही निर्धारित पार्किंग जोन में पार्किंग की अनुमति होगी।
🚷 नो-पार्किंग जोन
• M.G. रोड, F.A. रोड, B.R.P. रोड, M.L.N. रोड, A.R.B. रोड, H.B. रोड और T.R.P. रोड पर पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
• T.R.P. रोड, लखी गली, चैंबर रोड, SRCB रोड, S.S. रोड, केदार रोड और M.S. रोड पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रक और भारी वाहनों की पार्किंग वर्जित होगी।
गुवाहाटी ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा पहले से योजनाबद्ध करें और प्रशासन के साथ सहयोग करें ताकि एयर फोर्स डे समारोह का आयोजन सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।

