भारत रत्न डॉ. भूपेन हज़ारिका की 14वीं पुण्यतिथि पर होजाई ज़िले में हुआ भव्य आयोजन
थर्ड आई न्यूज
होजाई से रमेश मुन्दड़ा
होजाई ज़िले का आकाश विश्वविख्यात महान कलाकार भारत रत्न डॉ. भूपेन हज़ारिका की अमर कृति “मनुहे मनुहे वावे” से आज गूंज उठा। भारत रत्न डॉ. भूपेन हज़ारिका की 14वीं पुण्यतिथि पर होजाई ज़िला मुख्यालय के श्रीमंत शंकरदेव नगर स्थित कछहरी मैदान में भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में काजीरंगा संसदीय क्षेत्र के सांसद शकामाख्या प्रसाद तासा मुख्य अतिथि के रूप में, होजाई और लामडिंग निर्वाचन क्षेत्रों के विधायक रामकृष्ण घोष व शिबू मिश्रा व ज़िला आयुक्त विद्युत विकास भगवती आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण कार्यक्रम व भारत रत्न डॉ. भूपेन हज़ारिका के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि के साथ हुआ। उद्घाटन भाषण में ज़िला आयुक्त विद्युत विकास भगवती ने महान कलाकार के आदर्शों, बहुमुखी प्रतिभा और सामाजिक जीवन में उनके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि सांसद श कामाख्या प्रसाद तासा, होजाई और लामडिंग विधानसभा क्षेत्रों के विधायक रामकृष्ण घोष और शिबू मिश्रा ने महान कलाकार के कार्यों और आदर्शों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भूपेन हजारिका का शास्त्रीय गीत “मनुहे मनुहे वावे” था, जहां 5000 से अधिक लोगों ने हाथ से हाथ मिलाकर इस गीत को दिल से गाया व भूपेन दा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला आयुक्त विद्युत विकास भगवती ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए होजाई जिले के लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र, शिक्षक, सरकारी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, राजनीतिक दलों और स्थानीय लोग शामिल हुए।

