लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी का दो दिवसीय डीएलएलआई कार्यक्रम आयोजित
गुवाहाटी, 12 नवंबर। लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी के तत्वावधान में पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के चालसा स्थित पिक्चर्सक्यू सिंक्लेयर्स रिजॉर्ट में दो दिवसीय डेस्टिनेशन मनोरंजक शिक्षण और डिस्ट्रिक्ट लायंस लीडरशिप इंस्टीट्यूट (डीएलएलआई) का आयोजन किया गया। लायंस जिला 322जी ने पहली बार हुए इस आयोजन के माध्यम से नेतृत्व प्रशिक्षण, व्यक्तिगत विकास, संगति और यादगार मनोरंजन…

