असम में विपक्षी एकजुटता की दिशा में सकारात्मक कदम, विधानसभा में विपक्षी दलों की अहम बैठक सम्पन्न

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 12 नवम्बर 2025।
असम विधानसभा परिसर में बुधवार को कांग्रेस की पहल पर आयोजित एक अहम बैठक में विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले एकजुटता को मजबूत करने का संकल्प लिया।

बैठक में असम जातीय परिषद (AJP), CPI, CPI(M) और CPI(ML) के शीर्ष नेता उपस्थित रहे। कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई, जितेन्द्र सिंह, रकीबुल हुसैन और प्रद्युत बोरदोलोई सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। वहीं CPI(ML) से विवेक दास और कनक गोगोई, CPI(M) से विधायक मनोरंजन तालुकदार और सुशांत तालुकदार तथा राज्यसभा सांसद अजीत कुमार भुइयां ने भी बैठक में भाग लिया।

AJP अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई ने बैठक को “एक सकारात्मक शुरुआत” बताते हुए कहा –

“असम की जनता चाहती है कि विपक्ष एकजुट होकर आगे बढ़े। यह बैठक पूरे राज्य में एक मजबूत संदेश देगी।”

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के अधीन “सिंडिकेट और भ्रष्टाचार की संस्कृति” समाप्त करने के लिए विपक्षी एकता अत्यावश्यक है।

“अब समय आ गया है कि विपक्षी शक्तियां साथ आएं। केवल एकता के माध्यम से ही सत्ता के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का अंत किया जा सकता है।”

कांग्रेस नेता देबव्रत सैकिया ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य आगामी चुनावों के लिए समन्वय बढ़ाना और चुनावोन्मुख वातावरण तैयार करना है।

“हम लगातार मिलते रहेंगे, ताकि आगामी चुनावों में बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकें। पिछली गलतियों को दोहराने का इरादा नहीं है,” उन्होंने कहा।

CPI(M) के वरिष्ठ नेता मनोरंजन तालुकदार ने चर्चाओं के प्रति आशा व्यक्त करते हुए कहा –

“हम इस बैठक के परिणाम को लेकर पूरी तरह आशावान हैं।”

बैठक में शामिल नेताओं ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के हालिया बयानों को “हताशा और असुरक्षा” की निशानी बताया। एक विपक्षी नेता ने व्यंग्य करते हुए कहा,

“उन्हें जो कहना है कहें, लेकिन अब स्पष्ट है कि वे घबराए हुए हैं — यह उनके चेहरों पर भी झलकता है।”

दूसरे नेता ने कहा,

“भाजपा के पुराने सदस्य स्वयं पार्टी छोड़ने लगे हैं। जो कांच के घर में रहते हैं, उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए। अब हमें निर्णायक कदम उठाने होंगे — और हम उठाएंगे।”

बैठक में यह भी तय हुआ कि असम संयुक्त मंच (Assam Samyukta Mancha) सहित सभी विपक्षी दलों की व्यापक एकजुटता ही आगामी चुनावों में सफलता की कुंजी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *