जोरहाट में तोलियासर भैरू का जन्मोत्सव धूम धाम से आयोजित
थर्ड आई न्यूज
जोरहाट से नीरज खंडेलवाल
जोरहाट के श्री मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी स्थित भैरव मंदिर में भैरव अष्टमी को तोलियासर भैरू का जन्मोत्सव आनंद ओर उल्लास के साथ मनाया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंत्रोच्चार के साथ आज सुबह 6:30 बजे बाबा का अभिषेक संपन्न हुआ। इसके बाद 9:15 बजे अलौकिक ज्योत,महाआरती सहित भजनों का कार्यक्रम चला। भैरव चालीसा के निरंतर पाठ के क्रम में भक्तों ने अपनी उपस्थिति रखी। वही छप्पन भोग अर्पित करने के बाद सत्संग भवन में अपराह्न 12 बजे से महाप्रसाद का आयोजन हुआ।जिसमे सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को 7:15 बजे ज्योत एवं आरती में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।इस दौरान भक्तों के बीच कष्टों को दूर करने वाली चमत्कारिक तांती (रक्षा सूत्र) का वितरण किया गया। आयोजक भैरव भक्त मंडल की ओर से बाबा के अनन्य भक्त सीताराम राठी ने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी भक्तों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

