Assam: दिल्ली धमाके को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट्स पर असम में कार्रवाई, सीएम शर्मा बोले- 15 गिरफ्तार, नाम भी बताए

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I दिल्ली में हुए धमाके के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट्स डालने के आरोप में असम में अब तक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। गुरुवार को नौ और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले बुधवार को छह लोगों की गिरफ्तारी की खबर सामने आई थी।

सीएम शर्मा ने बताया कि नई गिरफ्तारियां बुधवार रात के बाद की गईं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली धमाके के बाद आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के सिलसिले में अब तक असम भर में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।” उन्होंने बताया कि “बुधवार को की गई छह गिरफ्तारियों के अलावा रातभर में रफीजुल अली (बोंगाईगांव), फरीद उद्दीन लश्कर (हैलाकांडी), इनामुल इस्लाम (लखीमपुर), फिरुज अहमद उर्फ पापोन (लखीमपुर), शाहिल शोमन सिकदर उर्फ शाहिदुल इस्लाम (बरपेटा ), रकीबुल सुल्तान (बरपेटा ), नसीम अकबर (होजाई ), तसलीम अहमद (कामरूप) और अब्दुर रहीम मोल्ला उर्फ बैप्पी हुसैन (दक्षिण सालमारा) को गिरफ्तार किया गया है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि असम पुलिस हिंसा का महिमामंडन करने वालों के खिलाफ बिलकुल भी नरमी नहीं बरतेगी। इससे पहले उन्होंने बुधवार को कहा था कि उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि जो लोग सोशल मीडिया पर धमाके का स्वागत कर रहे हैं, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के अलग-अलग जिलों से 35 लोगों की पहचान की गई है। उन्होंने कहा, “हम उनके संबंधों की जांच करेंगे और अगर किसी का बांग्लादेश या किसी अन्य देश से संबंध पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

शर्मा ने स्पष्ट किया कि नाबालिगों या ऐसे लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, जिन्हें यह पता नहीं था कि उनके उपकरणों का इस्तेमाल इस तरह की पोस्ट के लिए किया गया। हालांकि, जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि “कई लोग अब अपनी पोस्ट हटा रहे हैं, लेकिन हमने उनके स्क्रीनशॉट सुरक्षित कर लिए हैं और इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।” मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि यही लोग पहले जुबीन क्षेत्र में सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे थे और अब सोशल मीडिया पर दिल्ली धमाके का स्वागत कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सोमवार शाम (10 नवंबर) को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक सिग्नल पर एक धीमी गति से चल रही कार में हुए भीषण विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। इस घटना के बाद से ही भारत की जांच एजेंसियां आतंकी नेटवर्क को खंगालने में जुटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *