लायंस उमंग ने बाल दिवस पर बच्चों संग मनाई खुशियों की सौगात, राजगढ़ रोड स्थित ‘निर्मात्री’ सेवा केंद्र में वितरित किए उपहार और पोषक खाद्य पदार्थ
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 14 नवंबर। महिला नेतृत्व वाली प्रमुख सामाजिक संस्था लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग ने बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ उत्सव मनाते हुए दिन को खास और यादगार बनाया। क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने बताया कि अध्यक्ष बिमला कोचर के नेतृत्व में क्लब की स्थायी सेवा परियोजना ‘बिना मुलया शिक्षा केंद्र’ के विद्यार्थियों के लिए राजगढ़ रोड स्थित निर्मात्री (उमंग का सेवा केंद्र) में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को लंच बॉक्स, पानी की बोतलें, जूस, बिस्कुट, उपहार आदि वितरित किए गए। बच्चों ने क्लब सदस्याओं के साथ मिलकर खेल-खेल में बाल दिवस की खुशियां साझा कीं।
सचिव स्वाती चौधरी ने बताया कि बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने योग्य थी और सभी गतिविधियों के माध्यम से बाल दिवस को अत्यंत उत्साहपूर्ण तरीके से मनाया गया। कोषाध्यक्ष रेनु अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष का बाल दिवस समारोह अध्यक्ष बिमला कोचर द्वारा प्रायोजित किया गया था।
कार्यक्रम की सफलता में क्लब की सभी सदस्याओं का उत्कृष्ट सहयोग रहा, जिसके कारण यह आयोजन बच्चों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

