विशेष मतदाता सूची संशोधन असम के लिए खतरा,लुरिंज्योति गोगोई ने कहा—इस प्रक्रिया से बाहरी लोगों और विदेशियों के नाम भी जुड़ सकते हैं मतदाता सूची में
थर्ड आई न्यूज़ गुवाहाटी । असम जातीय परिषद (AJP) के अध्यक्ष लुरिंज्योति गोगोई ने बुधवार को चेतावनी दी कि राज्य में प्रस्तावित विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (Special Revision – SR) असम की जनसांख्यिकीय संरचना के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। गोगोई ने कहा कि जहां पूरा देश SIR (Special Identification Register) का विरोध कर…

