Header Advertisement     

Market Update: भारतीय बाजार हरे निशान पर हुआ बंद; सेंसेक्स 513 अंक उछला, निफ्टी 26000 के पार

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की बढ़ती उम्मीदों के बीच आईटी शेयरों में तेजी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली से बुधवार को इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी से वापसी हुई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 513.45 अंक या 0.61 प्रतिशत चढ़कर 85,186.47 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 563.75 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 85,236.77 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 142.60 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 26,052.65 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में खरीदारी के जोर और विदेशों में कच्चे तेल की कम कीमतों के कारण बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे बढ़कर 88.58 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल :
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचसीएल टेक, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा और टाइटन सबसे अधिक लाभ में रहे।

इसके विपरीत, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, मारुति, अडानी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस पिछड़ने वालों में शामिल रहे।

भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द पूरा होने की उम्मीद :
इस बीच, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते पर आप अच्छी खबर सुनेंगे जब यह समझौता निष्पक्ष, न्यायसंगत और संतुलित होगा।

यूरोपीय बाजारों में दिखी गिरावट :
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। इसके विपरीत, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक हरे निशान में बंद हुआ। यूरोप के बाजार मध्य सत्र के सौदों में अधिकतर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए।

ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 64.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा :
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.39 प्रतिशत गिरकर 64.64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 728.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,156.83 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।मंगलवार को सेंसेक्स 277.93 अंक या 0.33 प्रतिशत गिरकर 84,673.02 पर बंद हुआ। निफ्टी 103.40 अंक या 0.40 प्रतिशत गिरकर 25,910.05 पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *